बिलासपुर एनएसयूआई जिला संयोजक नवदीप शास्त्री ने अपने ग्राम पंचायत नगोई में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला नगोई में बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर एवं हेंड वाश का वितरण किया, बच्चो के साथ उन्होंने कुछ पल बिताते हुए कहा कि जो भी उनको परेशानी होगी उनका तत्काल समाधान किया जाएगा, उनके हर परेशानी मे साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उनके साथ..शाला के प्रभारी प्रधानपाठक हरि कुमार पांडेय, शिक्षक-रश्मि मिश्रा,वंदना पाठक, राजेश गुप्ता, नीता तिवारी, दुर्गेश नंदिनी तिवारी , श्रवण कुमार निर्मलकर, प्रदीप पाली, एवं समस्त सहयोगी उपस्थित थे।