
बिलापसुर:- जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित गौरहा जो आम जनमानस के बीच हर सुख:दुख उनके हर सामूहिक आयोजन में सहजता व सरलता से उपलब्ध रहते ही है साथ जिला पंचायत के सदन में भी जनहित के मुद्दो के लिए अधिकारीयों व विपक्ष पर भी अपने मुखर व्यक्तित्व के कारण भारी पड़ते है शायद यहीं वो वजह हैं की अब क्षेत्रीय विधायक का प्रभाव भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में समाप्त होता नज़र आ रहा हैं।
नेता जी के नए अंदाज की चर्चा..
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा जो लगातर अपने क्षेत्र में अपने पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद गौरहा जी की स्मृति में वर्षो से बेलतरा विधानसभा में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से लोकप्रिय हुए अब उनकी धमक बिल्हा व मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में भी बढ़ गई है क्योंकि उनके जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में बिल्हा व मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र भी आता है इसलिए वहा भी लगातर सक्रिय रूप से हर आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
नेता जी के नए अंदाज के वीडियो की चर्चा..
अंकित गौरहा एक ऐसा नाम जिनकी लोकप्रियता उनके शादगी व सरलत व्यव्हार के साथ ही सार्वजनिक आयोजनों में उपलब्धता व उपस्थिति हैं पर वर्तमान में लगातर बेलतरा,बिल्हा,मस्तूरी में अयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर क्रिकेट के मैदान में उन्होंने जो अपना प्रदर्शन दिखाया है,इससे युवाओं में तो खुशी है परंतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में तिरछी नजर रखने वाले नेताओं की दिक्कतें क्या शुरू हो गई है…?